Tuesday, March 15, 2016

अप्रेजल के लिए हो जाएं तैयार, ऐसे पा सकते हैं तरक्की और अच्छा इन्क्रीमेंट

अप्रेजल यानी पेशेवर मूल्यांकन का दौर सभी प्रोफेशनल्स के लिए अहम होता है। इस दौरान ज्यादातर लोगों को परफॉर्मेंस रिव्यूका डर सताता है। असल में अप्रेजल्स स्कूल रिपोर्ट्स की तरह होते हैं। जैसे ही उनके आने का समय होता है अधिकांश लोग एक तनाव महसूस करने लगते हैं। लेकिन सही रूप में अपनी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए और नियोक्ता को आश्वस्त करके आप न केवल इस तनाव से बच सकते हैं, बल्कि तरक्की भी पा सकते हैं।


Share This

Related Posts