Tuesday, March 15, 2016

असिस्टेंट कमांडेन्ट की निकली 270 वैकेंसी, पे स्केल 15600-39100 रुपए

असिस्टेंट कमांडेन्ट की निकली 270 वैकेंसी, पे स्केल 15600-39100 रुपए

एजुकेशन डेस्क. यूपीएससी ने सेन्ट्रल आर्म्ड फोर्सेस (BSF,CRPF,ITBP, SSB) में असिस्टेंट कमांडेन्ट की 270 पोस्ट पर रिक्रूटमेंट के लिए एप्लिकेशन मांगी है। इसके लिए पे स्केल 15600-39100 रुपए और ग्रेड पे 5400 रुपए है। कैंडिडेट्स 8 अप्रैल 2016 तक अप्लाई कर सकते हैं। कहां कितनी वैकेंसी और जरूरी क्राइटेरिया...
असिस्टेंट कमांडेन्ट :
कुल पोस्ट : 270
- बीएसएफ (Border Security Force) : 28
- सीआरपीएफ(Central Reserve Police Force): 97
-आईटीबीपी (Indo-Tibetan Border Police ) : 87
- एसएसबी (Sashastra Seema Bal) : 58
एजुकेशनल एलिजिबिलिटी : बैचलर डिग्री

एज :20 से 25 वर्ष (1 अगस्त 2016 के आधार पर)

एज में छूट:
-ओबीसी : 3 वर्ष
- एसटी/एससी: 5 वर्ष
सिलेक्शन प्रोसेस :रिटन एग्जामिनेशन, फिजिकल और मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (PET) और इंटरव्यू/ पर्सनॉलिटी टेस्ट।
ऐसे करें अप्लाई : UPSC की वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर 12/03/2016 से 08/04/2016 तक ऑनलाइन अप्लाई करें।
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक को क्लिक कीजिए।
Share This

Related Posts