Saturday, April 23, 2016

CLAT के बारे में जानिए सब कुछ, 12th पास कर सकते हैं LAW में ग्रैजुएशन

एजुकेशन डेस्क। ऐसे स्टूडेंट्स जो लॉ में करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए CLAT (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) एक बेस्ट ऑप्शन होता है। हालांकि, कई स्टूडेंट्स इसके बारे में नहीं जानते। यानी CLAT कैसा एग्जाम है? इसे क्लियर करने से क्या फायदा होगा? ऐसे में क्लेट से जुड़े सभी सवालों के जवाब हम बता रहे हैं। 17 यूनिवर्सिटी के द्वारा किया जाता है CLAT एग्जाम...
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लेट को देश की 17 लॉ यूनिवर्सिटी के द्वारा कराया जाता है। एग्जाम कराने का क्रम रोटेशन पॉलिसी के द्वारा होता है। यानी एक बार में एक यूनिवर्सिटी ही इस टेस्ट को आयोजित करती है। इसे क्वालिफाई करने के बाद कैंडिडेट्स 17 में से किसी भी एक यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकता है। एडमिशन की प्रोसेस ज्यादा नंबर्स वाले स्टूडेंट्स से शुरू होती है।
देश की ये यूनिवर्सिटी हैं इसमें शामिल :
1. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु (NLSIU)
2. नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडी एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद (NALSAR)
3. द नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल (NLIU)
4. द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुरिडिकल साइंस, कोलकाता (WBNUJS)
5. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर (NLUJ)
6. हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर (HNLU)
7. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर (GNLU)
8. डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ (RMLNLU)
9. राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पंजाब (RGNUL)
10. चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना (CNLU)
11. द नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस लीगल स्टडीज, कोचि (NUALS)
12. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा, कटक (NLUO)
13. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची (NUSRL)
14. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एंड जूडिकल एकेडमी, असम (NLUJAA)
15. दामोदरम संजीवय्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, विशाखापत्तनम (DSNLU)
16. तमिलनाडु नेशनल लॉ स्कूल, तिरुचिरापल्ली (TNNLS)
17. महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई (MNLU)
Share This

Related Posts